नीरव मोदी लंदन में, मुंबई में विस्फोटकों से उड़ाया बंगला
पीएनबी घोटाले के मुख्य अभियुक्त नीरव मोदी लंदन में रह रहे हैं और वहाँ उन्होंने हीरा कारोबार फिर से शुरू किया है.
नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के 13 हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले में मुख्य अभियुक्त हैं और फ़रार चल रहे हैं. भारतीय जाँच एजेंसियों ने नीरव मोदी के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है.
“इंडियाज़ मोस्ट वांटेड मैन नीरव मोदी…..लिविंग ओपनली इन लंदन” (भारत के मोस्ट वांटेड नीरव मोदी, 13000 करोड़ के अभियुक्त- लंदन में आज़ादी से रह रहे हैं)
वीडियो में दिख रहा है कि 48 वर्षीय नीरव मोदी ऑक्सफ़र्ड स्ट्रीट के पास एक आलीशान फ्लैट में रह रहे हैं और उन्होंने सोहो में नया हीरा कारोबार शुरू किया है. वीडियो में नीरव मोदी का हुलिया बदला हुआ दिख रहा है और उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है.
प्रवर्तन निदेशालय ने 15 फ़रवरी, 2018 को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत नीरव मोदी और अन्य के ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. कथित रूप से नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अन्य लोगों ने पंजाब नेशनल बैंक के कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर बैंक के साथ धोखाधड़ी की.