निर्भया केस में नया डेथ वारंट, दोषियों को तीन मार्च सुबह 6 बजे होगी फांसी
निर्भया के दोषियों की फांसी की नई तारीख पर सुनवाई के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया है। अब दोषियों को 3 मार्च सुबह 6 बजे फांसी होगी। जज ने नया डेथ वारंट अपने चेंबर में जारी किया। इससे पहले सुनवाई के दौरान दोषियों के वकील एपी सिंह ने अदालत को बताया है कि विनय शर्मा 11 फरवरी से भूख हड़ताल पर है। वहीं आज मुकेश की मां ने बेटे के लिए नए वकील करने का आवेदन अदालत में डाला, जिसके बाद मुकेश के लिए वकील रवि काजी को नियुक्त किया गया है जो पवन का भी केस लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ अक्षय कुमार सिंह के वकील एपी सिंह ने कहा कि वह अक्षय की ताजा दया याचिका राष्ट्रपति को भेजेंगे।