निकाय चुनावः दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होगा
भोपाल मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 143 निकायों के लिए मंगलवार को मतदान होगा। मतदाता सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त आर. परशुराम ने बताया कि दूसरे चरण में एक नगर पालिका निगम, 38 नगर पालिका परिषद और 104 नगर परिषद के लिए मतदान होगा। प्रदेश में पहले चरण में 135 निकायों के चुनाव के लिये 28 नवंबर को मतदान हुआ था। पहले चरण के मतदान के मतों की गिनती का कार्य चार दिसंबर को और दूसरे चरण के मतदान के लिये मतों की गिनती का काम सात दिसंबर को होगा।