नासा ने किया विश्व के 10 इंजन वाले पहले विमान का परीक्षण
वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वर्जीनिया में बैटरी चालित दुनिया के पहले दस इंजिन वाले विमान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। ग्रीस्ड लाइटनिंग-10 नाम का यह विमान हेलीकॉप्टर की तरह जमीन से उड़ान भर सकता है। नासा के एयरोस्पेस इंजीनियर बिल फ्रेडरिक ने कहा,हमारा अगला लक्ष्य हेलीकॉप्टर की तुलना में इसे चार गुना ज्यादा बेहतर बनाने पर काम करना है।
विमान में खास
– इसे छोटी आवाजाही के लिए बेहतर
– कृषि की निगरानी, मानचित्रण के लिए उपयुक्त।
– चार लोगों के लिए बढिया विमान।
– 3.05 मीटर : एयरक्राफ्ट के पंखों का फैलाव
– 08 मोटर लगी पंखों पर
– 02 मोटर विमान के पिछले हिस्से में




