नई दिल्ली। 10 दिन में 236 करोड़ की कमाई! ये कारनामा किया है आमिर खान की पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म पीके ने। जी हां, पीके सलमान खान की फिल्म किक को पीछे छोड़ कर इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है।सिर्फ नौ दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली ‘पीके’ रविवार तक 236.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। इससे पहले साल की सबसे कमाऊ फिल्म का रिकॉर्ड करीब 233 करोड़ रुपए कमाने वाली ‘किक’ के नाम दर्ज है। ‘पीके’ से आगे अब बॉलीवुड की सिर्फ दो ही फिल्में हैं-‘कृष 3’ और ‘धूम 3’।रितिक रोशन की फिल्म ‘कृष 3’ ने 240.50 करोड़ और आमिर की ही एक और फिल्म ‘धूम 3’ ने 280 करोड़ रुपए कमाए थे। ‘पीके’ के लिए सबसे बड़ी चुनौती ‘धूम 3’ का रिकॉर्ड तोड़कर 300 करोड़ का बिजनेस करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बनने की है।