सोनकच्छ/देवास. एनाबाद में अपने सपूत को नम आंखों से अंमित विदाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। जब शहीद को सलामी दी जा रही थी, तब अपने सपूत सुरेंद्र सिंह से बिछडऩे का गम तो था ही, देश के लिए मिटने का गर्व भी जनसैलाब की आंखों में नजर आ रहा था।
 सोनकच्छ तहसील के एनाबाद के सपूत सुरेंद्रसिंह गोहिल शनिवार को कुपवाड़ा (जम्मू कश्मीर) के तंगधार सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे। राजपूताना राइफल्स के जवान 22 वर्षीय सुरेंद्रसिंह ने दो साल पहले सेना ज्वॉइन की थी और कश्मीर में पहली पोस्टिंग थी।
         उन्हें राजकीय सम्मान के साथ एनाबाद में अपने पेतृक खेत में अंतिम विदाई दी गई। भतिजे कुलदीप सिंह गोहिल ने मुखाग्नि दी। इस दौरान देवास जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र पटवा, स्कूल व शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी स्कूल, सोनकच्छ विधायक राजेंद्र वर्मा, पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा, कलेक्टर आशुतोष अवस्थी, एएसपी राजेश रघुवंशी, एडीएम डॉ. कैलाश बुंदेला सहित आर्मी से करीब 50 जवानों व कमांडिग ऑफिसर पुष्पेंद्र सिंह ने सलामी दी। इसके साथ ही सेना व पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया व सलामी दी।