बालाघाट। जिले के हट्टा थाना अंतर्गत पीपरझरी वैनगंगा नदी में मछली मारते समय एक मछुवारे की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।थाना प्रभारी रामसिंह भाबोर ने बताया कि पीपरझरी निवासी नबीलाल पिता ढुन्नालाल खंगरे (40) अपने पुत्र दुर्गेश खंगरे (12) व पत्नी सुनिता के साथ मछली मारने वैनगंगा नदी के बाड़ीघाट में गया हुआ था। जहां पर नाव में खड़े होकर नदी में जाल फेंक रहा था। इस दौरान गहरे पानी में नाव डूबने लगी और पुत्र दुर्गेश गिर गया। जिसे बचाने नदी में नबीलाल कूदा और उसे एक हाथ में तैरते-तैरते धक्का देकर बाहर निकाल लिया। लेकिन वह गहरे पानी से बाहर नहीं आ सका। जिस पर उसकी पत्नी सुनिता ने चिल्लाई तो नदी किनारे नबीलाल का भतीजा मोतीलाल खंगरे आया और नदी में कूदकर नीबलाल को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी