नगर निगम को आसाराम का अवैध आश्रम तोड़ने को कहा
यौन शोषण के आरोप में घिरे आसाराम की मुश्किलें उज्जैन में भी बढ़ती जा रही हैं। घिया एसडीएम रोहन सक्सेना ने नगर निगम को आसाराम का अवैध आश्रम तोड़ने को कहा है। एसडीएम ने इसके लिए बिना विलंब कार्रवाई करने को कहा है। अपर कलेक्टर पवन जैन की कोर्ट से आसाराम आश्रम प्रबंधन की याचिका खारिज होने के बाद अब आश्रम के पक्के निर्माण को तोड़ने की कवायद तेज हो गई है। याचिका खारिज होने के अगले दिन ही घिया एसडीएम रोहन सक्सेना ने नगर निगम को कार्रवाई के लिए पत्र भेज दिया है। इसमें सक्सेना ने बताया, आश्रम बिना सक्षम अनुमति के बनाया गया है।
अवैध निर्माण के विरूद्ध नियमानुसार अविलंब कार्रवाई की जाए। एसडीएम सक्सेना ने निर्माण को लेकर प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्वीकृति संबंधित दस्तावेज मांगे थे। मोहलत के बाद भी जब प्रबंधन दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया तो सक्सेना ने निर्माण हटाने के आदेश दिए थे।
इसके लिए प्रबंधन को 15 दिन का समय दिया था। इस बीच प्रबंधन ने अपर कलेक्टर जैन की कोर्ट में याचिका दायर की थी। सोमवार को जैन ने याचिका खारिज करते हुए एसडीएम कोर्ट के निर्णय को यथावत रखने का आदेश दिया था।