नए साल का गिफ्ट, फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल
कच्चे तेल की वैश्विक कीमत के घटते हुए 55 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चले जाने के कारण तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों की ही कीमत में प्रति लीटर दो रुपए की कटौती कर आम आदमी को नववर्ष का तोहफा दिया है।इस कटौती में हालांकि स्थानीय कर के प्रभाव को शामिल नहीं किया गया है। स्थानीय करों के प्रभाव को शामिल करने के बाद प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 61.33 रुपए, मुंबई में 68.86 रुपए, कोलकाता में 68.65 रुपए और चेन्नई में 63.94 रुपए हो गई।इसी तरह से प्रति लीटर डीजल की नई कीमत दिल्ली में 50.51 रुपए, मुंबई में 57.91 रुपए, कोलकाता में 55 रुपए और चेन्नई में 53.78 रुपए हो गई। इससे पहले 15 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल मूल्य में प्रति लीटर दो रुपए की कटौती की गई थी। उससे भी पहले एक दिसंबर को क्रमश: 91 पैसे और 84 पैसे की गई थी।
बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी दिल्ली में 43.50 रुपए घटा दी गई है। 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की नई बाजार कीमत दिल्ली में 708.50 रुपए, मुंबई में 725.50 रुपए, कोलकाता में 746 रुपए और चेन्नई में 705 रुपए हो गई है।




