कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिद्धू ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘मैं पैदायशी कांग्रेसी हूं, मेरे पिता ने 40 साल तक कांग्रेस की सेवा की है। मैं कांग्रेस में आने के बाद अपनी जड़ों से जुड़ा महसूस कर रहा हूं।’  उन्होंने कहा, ”मैं अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ गया हूं। ये मेरी घर वापसी है। मेरा अस्तित्व कांग्रेस से है। मेरे पिता गदर पार्टी में थे। मैं लोगों के कहने की परवाह नहीं करता।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवजोत सिंह सिद्धू ने रामायण का उदाहरण देते हुए कांग्रेस को कौशल्या बताया और बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि अब आप लोगों को तय करना हैं कि कैकयी कौन हैं? उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं सिद्धू पार्टी को मां कहता था, लेकिन मां तो कैकयी भी थी। सबको पता है कि मंथरा है पंजाब में।’

प्रकाश सिंह बादल को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, ‘भाग बाबा बादल भाग, कुर्सी खाली कर कि पंजाब कि जनता आती है।’ पंजाब में ड्रग्स के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ड्रग्स आज पंजाब की हकीकत है, आज इसके चलते पंजाब के युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। यहां के राजनेता इस बुराई को खत्म नहीं करना चाहते।’

बूटा सिंह से साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘बूटा सिंह ने मुझसे कहा था कि बेटा, मैंने बहुत से दुख झेले हैं, लेकिन मैं अपने बेटों को नाली में लेटा हुआ नहीं देख सकता। यहां के भ्रष्ट नेताओं को हटा, हमें इस बुराई को मिलकर खत्म करना होगा।’