धनुष ने पैर में चोट के बावजूद शूटिंग की..
धनुष को तो मानना पड़ेगा। तबियत कैसी भी हो, लेकिन वह अपने काम को हमेशा तवज्जो देते हैं। इन दिनों भी उनकी तबियत ठीक नहीं है। उनके पैर में चोट लगी है। इसके बावजूद वह अपनी फिल्म शमिताभ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग फीनलैंड में चल रही है। चोट का बावजूद धनुष पूरा मन लगाकर अपना काम कर रहे हैं।सूत्र बताते हैं कि इंजरी की वजह से उन्हें शूटिंग में थोड़ी परेशानी भी हो रही है। लेकिन फिर भी वह अपना काम करने में बिजी हैं। उनके लिए फिल्म की शूटिंग तय समय पर पूरी करना जरूरी है। सेट पर मूव करना भी धनुष के लिए काफी मुश्किल हो रहा है। लेकिन इन सबके बावजूद उन्हें सिर्फ काम करना है।
यह चोट धनुष को तब लगी, जब वह एक तमिल प्रॉजेक्ट की शूटिंग में बिजी थे। शमिताभ में धनुष अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं। अमिताभ के साथ काम करके धनुष को बहुत अच्छा लग रहा है। अमिताभ और धनुष के नाम पर ही इस फिल्म का नाम भी रखा गया।




