भोपाल। व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदेश बंद कराया है। शहर में कुछ स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है तो कुछ लगे, वहीं नगर वाहन सेवा भी कम संख्या में सड़कों पर दिख रही हैं लेकिन ज्यादातर ऑफिस खुले हैं। पुराने शहर का चौक बाजार पूरी तरह बंद रहा।

राजधानी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह स्वयं बाजार में दुकानें व संस्थान बंद कराने निकले हैं। बैरागढ़ में कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प हुई और करीब दो दर्जन नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। राजधानी में कांग्रेसियों के बंद के लिए आग्रह करने के बाद पीछे चल रही पुलिस की वाहन दुकानों को खुलवाने में जुटी रही।

कांग्रेस के बंद का भोपाल में कम असर दिखाई दे रहा है। कारमल कानवेंट स्कूल में तो कारमल डे के नाम पर बच्चों की छुट्टी कर दी गई, वहीं कैंपियन स्कूल में भी बंद को देखते हुए अघोषित अवकाश रहा। इसी तरह कुछ अन्य स्कूलों में बच्चों को स्कूल नहीं आने का कह दिया गया था। मगर सरकारी-केंद्रीय स्कूल सहित कई स्कूलों में अध्यापन कार्य हुआ। नगर वाहन सेवा की मिनी बसें कम संख्या में चलीं तो ऑटो भी सीमित संख्या में ही दिखाई दिए।

प्रदेश अध्यक्ष यादव और दिग्विजय सिंह सुबह करीब दस बजे बाजार बंद कराने निकले। उन्होंने रोशनपुरा से पैदल मार्च शुरू किया। उनके साथ चंद्रिका प्रसाद, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा, पार्षद अमित शर्मा सहित कई अन्य नेता भी थे। रोशनपुरा से न्यू मार्केट, मालवीय नगर, सोमवार होते हुए ये लोग एमपी नगर के लिए रवाना हुए।

बैरागढ़ में भी कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष नानक चांदनानी, जितेश कंचनदानी, पार्षद अशोक मारण, त्रिलोक दीपानी, तुलसी जोतवानी आदि नेताओं ने जुलूस के रूप में निकलकर बाजार बंद कराया। बैरागढ़ में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त बीजेपी के वरिष्ठ नेता नानकराम वाधवानी के संस्थान को जब कांग्रेस बंद कराने पहुंचे तो वहां पुलिस से झड़प हो गई और पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।

विदिशा में भी भी कांग्रेस नेता बंद कराने निकले। यहां बीजेपी नेता भी सड़क पर उतर गए जिससे नेताओं के बीच तनाव की स्थिति बन गई। बीजेपी विधायक कल्याण सिंग, बीजेपी जिला अध्यक्ष तोरण सिंग, मुकेश टंडन ने संस्थानों को खुलवाया। इसके बाद भी सुबह 11 बजे तक यहां बंद का व्यापक असर दिखाई दिया।

गुना और राजगढ़ में दिखा असर

गुना और राजगढ़ में बंद का व्‍यापक असर देखने को मिला दोनों नगरों में बाजार बंद रहे। यहां कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतरकर लोगों से बंद का समर्थन करने का आव्‍हान करते रहे।