‘द एक्सपोज’ की हीरोइन के बीच हाथापाई
क्या आपने बॉलीवुड हीरोइन के बीच मारपीट की खबर सुनी है? नहीं ना, क्योंकि हीरोइन के बीच बहस, नकल, चुगली की खबरें तो आती रहती हैं, लेकिन असल में मारपीट की खबर कभी नहीं आई. पर इस बार एक ऐसी ही खबर ने बॉलीवुड में हंगामा मचाया हुआ है.दरअसल, दो नई हीरोइन सोनाली राउत और जोया आफरोज अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सपोज’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के लिए जा रही थीं. मेकअप वैन में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, झगड़ा बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गया कि जोया ने झटके से सोनाली को एक थप्पड़ जड़ दिया. दोनों के बीच की इस हाथापाई को हिमेश रेशमिया ने संभाला.
सूत्रों की माने तो दोनों के बीच फिल्म की शूटिंग में एक कैटफाइट के सीन को लेकर बहस शुरू हुई थी, लेकिन यह बहस एक खराब झगड़े में तब्दील हो गई.
हिमेश खुद इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में दर्शक रैपर यो यो हनी सिंह को भी अभिनय करते देखेंगे. फिल्म 16 मई को रिलीज हो रही है.