नई दिल्‍ली। राजधानी दिल्ली में एक ही दिन में दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्‍कर्म की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए पीएम, एलजी और पुलिस को जिम्‍मेदार ठहरा दिया है। केजरीवाल ने शनिवार को अस्‍पताल पहुंचकर रेप पीड़‍ित बच्चियों से मुलाकात की।

इससे पहले उन्‍होंने ट्वीट करते हुए दिल्‍ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी, उपराज्‍यपाल नजीब जंग और दिल्‍ली पुलिस से सवाल उठाया।

केजरीवाल ने लिखा, नाबालिगों के साथ लगातार हो रहे दुष्‍कर्म चिंताजनक और शर्मनाक हैं। दिल्‍ली पुलिस महिला को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल रही है। पीएम और उनके उपराज्‍यपाल कर क्‍या रहे हैं?

मालूम हो कि दिल्‍ली के आनंद विहार और नागलाई इलाके में दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्‍कर्म की घटना सामने आई है। दोनों ही पी‍ड़‍ित बच्चियों की हालत गंभीर है और उनका अस्‍पताल में इलाज जारी है।