विदेशी बाजारों में सोने-चांदी कीमतों में भारी गिरावट के कारण शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोना 600 रूपए फिसलकर 26500 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया और चांदी 1700 रूपए गिरकर 36150 रूपए प्रति किलोग्राम लुढ़की।
पिछले दो दिन में सोना 1000 रूपए प्रति दस ग्राम और चांदी 2250 रूपए प्रति किलोग्राम लुढ़क चुकी है। लंदन और सिंगापुर से मिली जानकारी के अनुसार मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़े आने से वहां शेयर बाजार और डालर की जबरदस्त तेजी के कारण सोना 2.22 प्रतिशत उतरकर 1172.04 डालर प्रति औंस के चार साल से ज्यादा के न्यूनतम स्तर पर आ गया है जबकि चांदी गुरूवार को चार प्रतिशत और शुक्रवार को 2.56 प्रतिशत टूटने के बाद साढ़े चार साल के न्यूनतम स्तर पर 16 डालर प्रति औंस बोली गई।