देहरादून एक्सप्रेस की तीन बोगियों में आग, 9 की मौत
महाराष्ट्र में घोडवल स्टेशन के करीब बुधवार सुबह देहरादून एक्सप्रेस की 3 बोगियों में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मृतकों में 1 महिला और 4 पुरुष हैं. बाकी की पहचान नहीं हो पाई है.बताया जा रहा है कि ट्रेन की S3 बोगी में अज्ञात कारणों से आग लगी और फिर पास की दोनों बोगियों में फैल गई. S2, S3 और S4 बोगियां आग में जलकर खाक हो गईं. हादसे के वक्त ज्यादातर लोग नींद में थे. समय रहते बाकी बोगियों को ट्रेन से अलग कर दिया गया, वरना यह हादसा और भीषण रूप से ले सकता था.
घटना के बाद ट्रेन के 6 डिब्बे हटाकर घोडवल स्टेशन भेज दिए गए. ट्रेन मुंबई से देहरादून जा रही थी. रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है. गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख और मामूली रूप से जख्मी हुए लोगों को 5-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. अपने प्रियजनों की जानकारी 022-23011853 और 022-23007388 पर फोन करके ले सकते हैं.