नई दिल्ली। देश के सबसे दौलतमंद का तमगा रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी के पास बना हुआ है। इस मामले में लगातार चौथे साल उन्होंने अपनी बादशाहत कायम रखी। उनके पास 1,60,950 करोड़ रुपये (24 अरब डॉलर) की दौलत है। चीन की बिजनेस से जुड़ी मासिक पत्रिका हुरुन रिपोर्ट में यह बात कही गई।

हुरुन रिपोर्ट इंडिया के हेड ए. रहमान जुनैद ने कहा कि विप्रो के मुखिया अजीम प्रेमजी पहली बार शीर्ष पांच धनकुबेरों में जगह नहीं बना सके। परोपकारी गतिविधियों में दान देने के कारण ऐसा हुआ। बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार शॉ एकमात्र महिला हैं, जिन्होंने शीर्ष अमीरों की सूची में जगह बनाई है। यह और बात है कि उनकी दौलत छह फीसद घटकर 6143 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

इस सूची में एसपी हिंदुजा और हिंदुजा ग्रुप परिवार छठे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया। एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर चौथे पायदान पर हैं। टॉप 10 अमीरों में कोटक महिंद्रा बैंक के वाइस चेयरमैन और एमडी उदय कोटक ने भी जगह बनाई है। सूची में उन्हें स्थान दिया गया जिनके पास 1600 करोड़ रुपये की निजी दौलत है। पिछले साल ऐसे लोगों की संख्या 220 थी। इस साल यह बढ़कर 296 हो गई।