Coronavirus LIVE: 50% active cases in Maharashtra and Tamil Nadu ...

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। एक दिन में कोरोना वायरस के 28,498 नए मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले मंगलवार को नौ लाख के आंकड़े को पार कर गए। देश में लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 553 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 23,727 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,06,752 हो गए जिनमें से 3,11,565 लोगों का उपचार चल रहा है और 5,71,460 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि करीब 63.02 प्रतिशत मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।