नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी पहली बार शनिवार शाम को ‘टाउन हॉल’ करेंगे। दिल्ली में इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम से लाइव प्रोग्राम में जनता के सवालों का सीधे जवाब देंगे। इसमें 2000 लोगों को इनवाइट किया गया है। हालांकि, सवाल पूछने का मौका कुछ लोगों को ही मिलेगा। यह प्रोग्राम सरकार की MyGov वेबसाइट के लॉन्च होने के 2 साल पूरे होने पर किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस वेबसाइट के 35.2 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स में से केवल दो हजार को बुलाया गया है। साथ ही, कहा जा रहा है कि पॉलिटिकल और विवादित मसलों पर सवाल शायद ही हों। 10 से 12 लोग ही सवाल पूछ पाएंगे सवाल…
  सूत्रों ने बताया कि सिर्फ 10 से 12 लोग ही सवाल पूछेंगे।
– पीएम के टाउन हॉल में सरकार की वेबसाइट MyGov पर जुड़े हुए एक्टिव और रजिस्टर्ड यूजर्स को इनवाइट किया गया है।
– सरकार के सूत्रों के मुताबिक, इस साइट से करीब डेढ़ करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। इनमें से 35.2 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जो अपनी राय या सुझाव देते रहते हैं।
– MyGov के तहत सरकार ने एक वेबसाइट बनाकर ऐसी सुविधा दी है, जहां लोग अपनी समस्याएं भेज सकते हैं और सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
– इनमें से टाउन हॉल के लिए 2000 लोगों को सिलेक्ट किया गया है, जबकि कुछ ही लोग सवाल पूछ सकेंगे।
गाय, दलित, किसान और कश्मीर जैसे मुद्दों पर सवाल नहीं?
– बताया जा रहा है कि प्रोग्राम में गाय, दलित, किसान और कश्मीर जैसे विवादित मुद्दों पर कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा।
– इसके पीछे सरकार का तर्क है कि यह प्रोग्राम सरकारी योजनाओं और नीतियों के प्रचार के लिए है।
– मोदी प्रोग्राम में स्पीच भी देंगे। सवाल-जवाब का दौर पीएम की स्पीच के पहले या बाद में हो सकता है।
लॉन्च होगा पीएमओ का ऐप
– प्रोग्राम के दौरान ही पीएम ऑफिस को लेकर डेवलप किया गया एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।
– इस ऐप को डीयू (दिल्ली यूनिवर्सिटी) के 2 स्टूडेंट्स और उनके 3 दोस्तों ने मिलकर तैयार किया है।
– MyGov के सीईओ गौरव द्विवेदी भी प्रोग्राम की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।
n. modi प्रोग्राम के दौरान पीएम, फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली समेत सरकार के दर्जनभर मंत्री भी मौजूद रहेंगे और जनता के सवालों के जवाब देंगे।