देर रात ओले वृष्टि के साथ तेज़ बारिश
मावठे की बारिश और कडाके की ठंड के बीच गुरुवार को दो दिन बाद धूप खिली लेकिन ठंड के तेवर नरम नहीं हुए। दोपहर करीब 2 बजे बाद धूप खिलने से दिन का तापमान 2.0 डिग्री बढ़कर 21.5 डिग्री हो गया। दिनभर चली शीतलहर के असर से दिन में कडाके की ठंड रही। रात करीब 10.30 बजे फिर हल्की बारिश के साथ बादलों ने अपना ढेरा जमा लिया। देर रात तक बूंदाबांदी का दौर जारी था। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान भी 0.5 डिग्री कम होकर 14.0 डिग्री सेल्सियस रहा।