बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों ने धूम मचा रखी थी। पहली थी ‘बाहुबली’ और दूसरी थी ‘बजरंगी भाईजान’। इस बीच अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ भी रिलीज हो गई। धीरे-धीरे ही सही इस फिल्म ने भी रफ्तार पकड़ ली है। वहीं ‘बजरंगी भाईजान’ 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने के करीब पहुंच गई है।

दृश्यम – 30.03 करोड़ (ओपनिंग वीकेंड)

बजरंगी भाईजान – 51.51 करोड़ (तीसरा सप्ताह, ओवरऑल – 292.23 करोड़ )

बाहुबली – 17.8 करोड़ ( चौथा सप्ताह, ओवरऑल – 103.51 करोड़)

खबरी ने बताया, ‘दृश्यम’ को ठीक शुरूआत मिल गई। माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिला। हालांकि देश का कुछ हिस्सा जिसमें गुजरात, बंगाल, राजस्थान शामिल हैं। वो अभी भी बाढ़ से घिरा हुआ है। बावजूद इसके फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही हैं।’

ट्रेड जानकार अमोद मेहरा ने बताया, ‘दृश्यम’ ने पहले दिन 8.5 करोड़ रुपए कमाए थे। थिएटर में औसत से कुछ ज्यादा दर्शक ही मौजूद थे। वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 21.53 करोड़ रुपए रहा। अब फिल्म लगातार स्थिरता को बनाए हुए हैं। साथ ही बढ़िया कलेक्शन भी कर रही है।’

ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा, ‘बजरंगी भाईजान’ का जोर बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बना हुआ है। फिल्म का यह तीसरा सप्ताह है। फिल्म अब तक 292.23 करोड़ कमा चुकी है जबकि धूम की कमाई 284 करोड़ थी। ‘पीके’ के बाद ‘बजरंगी’ वो दूसरी फिल्म है जो 300 करोड़ के आंकड़े के पास है।’

मेहरा ने इस बात से सहमति जताते हुए कहा, ‘बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड की भरमार हो रही है। ‘बाहुबली’ ने भी रिकॉर्ड बनाया है। वहीं ‘बजरंगी’ नए रिकॉर्ड की ओर हैं। पहली साउथ इंडियन फिल्म है ‘बाहुबली’ जो सौ करोड़ के क्लब में पहुंची हैं।’