सिडनी टेस्ट का दूसरा दिन भी भारत के नाम नहीं रहा। शुरुआत में भारतीय क्षेत्ररक्षकों के कैच टपकाने का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 572 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, लेकिन दिन का खेल खत्म होते-होते युवा बल्‍लेबाज लोकेश राहुल ने टीम को राहत देने की कोशिश की।दूसरे ‌दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट पर 71 रन बना लिए थे। क्रीज पर ओपनर लोकेश राहुल (31) और रोहित शर्मा (40) खेल रहे थे। भारत को पहला झटका तब लगा उस उसका खाता नहीं खुला था। पहले ही ओवर में ओपनर मुरली विजय (0) मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि शुरुआती झटके के बाद अपना दूसरा टेस्‍ट खेल रहे लोकेश ने अपना संयम बनाए रखा और खेल खत्म होने तक भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया।

इससे पहले टी-ब्रेक के थोड़ी देर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 572 रन बनाकर घोषित कर दी। आतिशी बल्‍लेबाजी कर रहे रेयान हैरिस (25 रन, 9 गेंद) के आउट होने के साथ ही मेजबान ने अपनी पारी खत्म करने का ऐलान कर दिया। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रीज पर उतरे शीर्ष क्रम के सभी 6 बल्‍लेबाजों ने 50 से ज्यादा का स्कोर करने का कीर्तिमान बनाया। कप्‍तान स्टीवन स्मिथ ने 117 और ओपनर डेविड वॉर्नर ने 101 रनों की शतकीय पा‌रियां खेली।

भारतीय गेंदबाजों की नाकामी के बीच बड़ी बात यह रही कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटकने का कारनामा कर दिखाया। वह इस सीरीज में 5 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा उमेश यादव और आर अश्विन को एक-एक सफलता हाथ लगी।चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैच हारकर टीम इंडिया ने सीरीज गंवा दी थी। ले‌किन भारत मेलबर्न में सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था।