मुरली विजय (नाबाद 55) ने उम्दा अर्धशतक लगाकर मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर 530 रनों के जवाब में भारत को अच्छी शुरुआत दी. भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में एक विकेट पर 108 रन बना लिए. विजय के साथ चेतेश्वर पुजारा 25 रनों पर नाबाद लौटे. दोनों अब तक 22.4 ओवरों में 53 रन जोड़ चुके हैं. भारतीय पारी लगभग तीन रन प्रति ओवर की गति से आगे बढ़ रही है. भारत हालांकि पहली पारी की तुलना में अभी भी 422 रन पीछे है.भारत ने तीसरे सत्र में 37 ओवर की बल्लेबाजी की और शिखर धवन का विकेट गंवाया. धवन ने 28 रन बनाए. धवन को रायन हैरिस ने स्लिप में कप्तान स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराया. धवन काफी अच्छा खेल रहे थे लेकिन हैरिस की एक बाहर जाती गेंद पर अंतिम समय में बल्ला लगा बैठे. धवन का विकेट 55 के कुल योग पर गिरा. धवन ने 51 गेंदों पर तीन चौके लगाए.इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैराथन पारी खेलने वाले कप्तान स्मिथ (192) के नेतृत्व में अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पहली पारी में 530 रन बनाए.

अपने करियर के पहले दोहरे शतक से मात्र आठ रनों से चूकने वाले स्मिथ के अलावा पुछल्ले बल्लेबाज रायन हैरिस ने 74, विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन ने 55, सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ने 57 और मध्य क्रम में शॉन मार्श ने 32 रनों का योगदान दिया. स्मिथ ने अपने करियर का अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग बनाया. यह उनके करियर का सातवां और इस सीरीज का तीसरा शतक है.ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान तीन शतकीय साझेदारियां हुईं. इसके अलावा दो अर्धशतकीय साझेदारियां भी हुईं. मेजबान टीम ने 142.3 ओवरों का सामना किया. मेजबान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 259 रन बनाए थे. स्मिथ 72 और हेडिन 23 रनों पर नाबाद थे.

पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के कसे हुए प्रदर्शन के कारण मेजबान टीम 2.84 के औसत से ही रन बना सकी थी लेकिन दूसरे दिन के 52.3 ओवरों के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पांच से अधिक औसत से रन बटोरे.भारत की ओर से मोहम्मद समी ने चार विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन तथा उमेश यादव को तीन-तीन सफलता मिली. भारत के चार गेंदबाजों ने 100 से अधिक रन खर्च किए.