दूध के भाव अभी 37 रुपए ही रहेगे
उज्जैन दुग्ध संघ के खरीदी भाव बढऩे के बाद यह संभावना थी कि बाजार में डेयरियों पर मिलने वाला खुला दूध भी एक से डेढ़ रुपए लीटर तक महंगा हो जाएगा लेकिन आम उपभोक्ताओं के लिए यह राहत भरी खबर है कि दूध डेयरी संचालकों ने खुले दूध के दाम आगामी निर्णय तक नहीं बढ़ाने का निर्णय रविवार को आयोजित एक बैठक में लिया है।खेरची दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष मोहन वासवानी ने बताया सांची ने दूध खरीदी के भाव हाल ही में दस पैसे प्रति फेट बढ़ा दिए हैं, जिसके चलते डेयरी वालों को भी खरीदी भाव दस पैसे प्रति फेट बढ़ाना पड़े। इससे संभावना थी कि खेरची दूध महंगा होगा लेकिन दूध डेयरी वालों ने जनता के हित को देखते हुए अभी भाव में वृद्धि का निर्णय टाल दिया।