दुबई का विमान रूस में दुर्घटनाग्रस्त, क्रू मेंबर्स सहित सभी 62 की मौत
मास्को। रूस में दुबई का एक यात्री बोइंग विमान, फ्लाई दुबई, एफजेड 981 दुर्घटनाग्रस्त हो गया हो गया है। रूसी समाचार एजेंसी आरटी न्यूज के अनुसार विमान में सवार 7 क्रू मेंबर्स सहित सभी 62 यात्रियों की मौत हो गई है।
यह हादसा लैंडिग के समय दक्षिणी रूस के रास्टोव ऑन डोन में हुआ। रूसी मीडिया के अनुसार दुर्घटना का कारण मौसम की खराब दृश्यता बताई जा रही है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने इस बात की पुष्टि की है कि बोइंग 737-800 विमान खराब दृश्यता के कारण रनवे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस हादसे के बाद दूसरी उड़ानों का रास्ता बदल दिया गया है। रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गएं हैं।