नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के उन चार नेताओं में शामिल किया है जिन्हें घरेलू या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर समर्थन हासिल है।हार्वर्ड स्कूल की ओर से किए गए एक अध्ययन में जनता द्वारा अपने देश की विकास नीतियों की प्रशंसा करने या उन्हें मंजूरी देने के मामले को देखें तो मोदी शीर्ष पर हैं। इस मामले में उन्हें 87.8 प्रतिशत समर्थन हासिल है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 44.8 प्रतिशत के साथ सूची में 20वें स्थान पर हैं। इस सूची में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन 51.5 प्रतिशत मंजूरी के साथ 15वें नंबर पर हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, इस सूची में शामिल तीन अन्य नेता हैं.. जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन। सर्वेक्षण रिफ्लेक्शंस ऑन ए सर्वे ऑफ ग्लोबल परसेप्शंस ऑफ इंटरनेशनल लीडर्स एण्ड वर्ल्ड पावर्स में हार्वर्ड कैनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट ने दुनिया के 30 देशों के नागरिकों से 10 ऐसे प्रभावी नेताओं पर उनके विचार पूछे हैं जिनका विश्व पर प्रभाव हो।

बात जब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से निपटने पर घरेलू समर्थन की हो तो इस मामले में 10 महत्वपूर्ण देश हैं.. रूस, ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, अमेरिका, जर्मनी, जापान, ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका। घरेलू मुद्दों से निपटने के मामले में 93.2 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से निपटने के मामले में 93.3 प्रतिशत समर्थन रेटिंग के साथ मोदी दूसरे स्थान पर हैं। सूची में शामिल 30 देशों में मर्केल और शी के बाद मोदी तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि सर्वेक्षण के दौरान 30 में से 18 देशों में मोदी राष्ट्रपति शी से ज्यादा लोकप्रिय थे।