बिलासपुर।मंजूरपहरी में रहने वाले श्रीराम ने अपनी मुंहबोली दिव्यांग बहन के लिए शौचालय बनाकर देशभर में सुर्खियां बटोरी है। उसकी इस पहल को सलाम करने के लिए महानायक बिग बी आगे आए हैं। रविवार को मुंबई में एनडीटीवी के कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन दोनों का सम्मान करेंगे। जिला पंचायत की ओर से लोगों में स्वच्छता का संदेश देने के लिए मोर भाई नंबर -1 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें बिल्हा ब्लॉक के मंजूरपहरी निवासी श्रीराम नेताम ने भी हिस्सा लिया था।इसमें रक्षाबंधन के अवसर पर शौचालय बनाकर अपनी बहनों को देना था। कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली अपनी मुंहबोली बहन आरती यादव के लिए 20 हजार खर्च कर कमोड वाला शौचालय का निर्माण कराया। आरती दोनों पैरों से दिव्यांग है। शौचालय नहीं होने के कारण आरती को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसे देखते हुए शौचालय के साथ श्रीराम ने चार मीटर का रैंप भी बनवाया है।श्रीराम की इस पहल की सराहना देशभर में होरही है। रविवार को स्वच्छता को लेकर एनडीटीवी में 12 घंटे का कार्यक्रम रखा गया है। इसकी शुरुआत सुबह 9 बजे से की जाएगी। कार्यक्रम में देशभर के ऐसे लोगों का चयन किया गया है जो स्वच्छता को लेकर जागरूक हैं। कार्यक्रम में बालीवुडके महानायक अमिताभ बच्चन शिरकत करेंगे। इसी कार्यक्रम में दोनों भाई-बहन का अमिताभ बच्चन सम्मान करेंगे।अब स्कूल भी जाती हैआरती अपने माता-पिता के साथ नानी के घर में रहती है। परिवार अत्यंत गरीब है। लिहाजा आर्थिक परेशानी के चलते उसने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। लोगों द्वारा मदद के लिए हाथ बढ़ाने पर अब आरती स्कूल भी जाने लगी है। वर्तमान में वह कक्षा सातवीं में अध्ययनरत है।श्रीराम नेताम रक्षाबंधन के समय जिला पंचायत की ओर से आयोजित मोर भाई नंबर-1 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उसने अपनी मुंहबोली बहन के लिए शौचालय का निर्माण कराया है। रविवार को अमिताभ बच्चन मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों भाई-बहन का सम्मान करेंग