आम चुनाव के रूप में दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तीसरे चरण के अंतर्गत 11 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर मतदान जारी है। दिल्ली में 10 बजे तक 10.01 फीसद मतदान हुआ है।गौरतलब है कि दिल्ली की सभी सात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा की दस, बिहार की छह, झारखंड की चार, मध्य प्रदेश की नौ, केरल की सभी 20 और छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़, अंडमान व निकोबार व लक्षद्वीप की एक-एक सीट शामिल हैं। कुल 11 करोड़ मतदाता 1418 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद कर देंगे। चुनाव आयोग ने मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

इस चरण के प्रत्याशियों में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, कमलनाथ, थशि थरूर, अजित सिंह, प्रफुल्ल पटेल, केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, पवन बंसल, अभिनेता राजबब्बर, पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी, भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी, अभिनेत्री किरण खेर, उदितराज, आम आदमी पार्टी के नेता राजमोहन गांधी, योगेंद्र यादव, शाजिया इल्मी, अभिनेत्री गुल पनाग और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान आदि का नाम उल्लेखनीय है। कांग्रेस प्रत्याशी अभिनेत्री नगमा मेरठ तो जयाप्रदा रालोद के टिकट पर बिजनौर से चुनाव मैदान में हैं। ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी मत पड़ेंगे। छत्तीसगढ़ के करीब 70 फीसद मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं। बिहार और झारखंड की सीटें भी नक्सल प्रभावित हैं।

-कुल प्रत्याशी – 1418

-मतदाता – 11 करोड़

-मतदान समय- सुबह सात से शाम छह बजे तक

-मतदाता पहचान पत्र न होने पर भी वोट देने की सुविधा

-ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, आधार कार्ड समेत 11 विकल्प मान्य

-मतदान स्थल के दो सौ मीटर पास तक ही वाहन की अनुमति

-मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तौर पर पाबंदी