दिल्ली में कत्ल का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यवसायी की लाश कई टुकड़ों में रेलवे ट्रैक से बरामद की गई, जिसके बाद व्यवसायी की मौत पर सस्पेंस बरकरार है. व्यवसायी की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक लाश कई टुकड़ों में रेलवे ट्रैक के पास पड़ी मिली. लाश की शिनाख्त स्थानीय व्यवसायी बजरंग गर्ग के रुप में की गई. परिजनों का कहना है कि बजरंग की हत्या की गई है. परिजनों के मुताबिक, सुल्तानपुरी के एक ज्वैलरी व्यवसायी ने बजरंग को जान से मारने की धमकी दी थी.

परिजनों ने आरोप लगाया कि ज्वैलरी शॉप की आड़ में यहां के व्यवसायी जुए और सट्टे का गैरकानूनी धंधा करते हैं. मृतक की पत्नी की माने तो पहले कुछ लोगों ने बजरंग को सट्टे के चंगुल में फंसाया और फिर पैसे देने के लिए बजरंग पर दबाव बनाने लगे. नोटबंदी के चलते पैसों के लेन-देन के लिए बजरंग ने कथित लोगों से थोड़ा समय मांगा था.

जिसके बाद रविवार को बजरंग मोनू नाम के शख्स से मिलने के लिए घर से निकला था और सोमवार को बजरंग का शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला. बजरंग की मौत की खबर से स्थानीय लोग गुस्से में आ गए और उन्होंने सड़कों पर निकल जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.