दिल्ली-चंडीगढ़ ट्रैक पर जल्द 200 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
अंबाला। दिल्ली से चंडीगढ़ रेल लाइनों पर जल्द ही 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड और फ्रांस से आई एक टीम ने बुधवार को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यही टीम बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ स्टेशन का निरीक्षण करेगी।
इस पूरी प्रक्रिया के लिए अंबाला मंडल से सीनियर डीओएम कर्ण सिंह और डीसीएम राकेश मेहता को नोडल आफिसर बनाया गया है। निरीक्षण करने आई टीम ने रेलवे स्टेशनों के साथ ही रेल लाइनों को भी देखा और उनकी फोटो अपने कैमरों में कैद की। मालूम हो कि देश के कुछ रेल लाइनों पर 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ाई जानी हैं। फ्रांस का रेल विभाग कुछ महीनों से इस मामले में अध्ययन कर रहा था। फ्रांसीसी टीम देश के अलग अलग कुछ हिस्सों का सर्वे कर चुकी है।
बुधवार को फ्रांस रेलवे की ओर से मिस्टर माइकल अपने एक अन्य अधिकारी के साथ अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यह टीम बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का दौरा करेगी और वहां भी रेल लाइनों समेत बिल्डिंग का निरीक्षण करेगी।