कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक और विवादित बयान दिया है। सोमवार को एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि दलित भाइयों, कांग्रेस ने तुमको क्या नहीं दिया। मजदूर से मालिक बनाया, भूमिपति बनाया और नौकरियां दीं। इसके बाद भी कभी दारू और कभी पैसे लेकर बिक जाते हो, ऐसा मत करो। हमारी पार्टी ही तुमको आगे ले जाएगी।

इस मौके पर दिग्विजय सिंह ने जनता से आह्वान किया कि आप लोग वोटिंग मशीनों का भी ध्यान रखना। इसमें गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। पंजे का बटन दबाओ तो फूल को वोट चला जाता है।

उन्होंने भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी प्रहार किया। कहा कि मोदी एक नंबर तो शिवराज दो नंबर के झूठे हैं। गप्प करना भाजपा का सबसे बड़ा हथियार है।