दाऊद इब्राहिम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की नवाज शरीफ से बात
नई दिल्ली: अंडरवल्र्ड डॉन और मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड दाउद इब्राहिम को लेकर भारत सरकार ने पहल की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाउद को भारत को सौंपने पर नवाज शरीफ से फोन पर बात की। इस बात की जानकारी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी। बता दें कि मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों का आरोपी अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में ही छुपा हुआ है। एक न्यूज वेबसाइट ने यह दावा किया है। वेबसाइट के मुताबिक दाऊद पाकिस्तान के कराची में मजे से रह रहा है और पाकिस्तान तथा दुबई में रियल स्टेट के कारोबार में पैसा लगा रहा है।वेबसाइट के अनुसार उसने पिछले महीने दाऊद इब्राहीम की मोबाइल पर हुई बातचीत का टेप रिकार्ड किया था। वेबसाइट ने इस टेप को सबूत के तौर पर जारी भी किया है।इस टेप में दाऊद दुबई में बैठे यासिर नाम के एक व्यक्ति से बातचीत कर रहा है। यासिर दुबई में दाऊद का रियल स्टेट का कारोबार संभालता है।