गोरखपुर के चौरी चौरा इलाके में एक 10 साल की लड़की ने दही खाने पर पड़ोसियों द्वारा की गई पिटाई से आहत होकर जहर खाकर जान दे दी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद ग्राम प्रधान और अन्य लोगों के दबाव में परिजनों ने मंगलवार को मृतका का अंतिम संस्कार भी कर दिया. लेकिन इसके बाद किसी तरह हिम्मत जुटाकर पीड़ित परिवार ने पुलिस से इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान राम अवध मौर्या, पडोसी सुभाष और उसके दो बेटों प्रमोद और राजकुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 342, 504, 305 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.sc

बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न गांव निवासी रुदल मौर्या की 10 साल की बेटी प्रियंका सोमवार को घर में अकेली थी. भूख लगने पर वह पड़ोसी सुभाष के घर गई और रसोई में रखे दही को खा लिया. इस बीच सुभाष और उसके दोनों बेटों ने उसे दही खाते देख लिया. जिसके बाद तीनों ने उसे घर के सामने ही एक पेड़ से बांध कर बर्बरता से पिटाई कर दी.

लोगों के सामने इस तरह हुई पिटाई से आहत घायल प्रियंका ने घर पहुंचकर कीटनाशक पी लिया. जब परिजन घर पहुंचे तो प्रियंका अचेत लेटी थी और उसे बदन पर चोट के निशान थे. परिजन उसे तुरंत सीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखकर गोरखपुर रेफर कर दिया लेकिन प्रियंका की रस्ते में ही मौत हो गई.

इस घटना के बाद ग्राम प्रधान ने पीड़ित परिवार पर दबाव डालकर लड़की का अंतिम संस्कार करवा दिया.