दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज अमला ने तोड़ा कोहली का कीर्तिमान
दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने सेंचुरियन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले अंतरराष्ट्रीय वन-डे में शतक लगाते हुए अपनी टीम को 20 रनों से जीत दिलाई। यह अमला का 21वां वन-डे शतक था और उन्होंने इस दौरान भारत के विराट कोहली के कीर्तिमान को भंग किया।
अमला ने अपने 119वें अंतरराष्ट्रीय वन-डे की 116वीं पारी में 21वां वन-डे शतक बनाया और इस उपलब्धि तक सबसे तेजी से पहुंचने के कोहली के कीर्तिमान को तोड़ा। कोहली ने 21वां वन-डे शतक 136वीं पारी में बनाया था।
अमला अब 119 वन-डे मैचों में 54.83 की औसत से 5867 रन बना चुके हैं। इसमें उन्होंने 21 शतक और 28 अर्द्धातक लगाए हैं। वे इसके अलावा 84 टेस्ट मैचों में 52.48 के औसत से 6770 रन बना चुके हैं। इसमें 23 शतक शामिल है।
अमला के शतक (124) की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट पर 304 रन बनाए। इसके बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के चलते न्यूजीलैंड की पारी 48.1 ओवरों में 284 रनों पर समाप्त हुई।
कोहली ने अपना 21वां वन-डे शतक 16 नवंबर 2014 को रांची में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था, जब उन्होंने 139 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वे अभी तक 161 मैचों की 153 पारियों में 50.66 की औसत से 6586 रन बना चुक हैं। इनमें 22 शतक और 33 अर्द्धशतक शामिल है।