थोक में महंगाई बढ़ी, फिर भी शून्य से 3.81 फीसदी नीचे
नई दिल्ली। अक्टूबर में थोक कीमतों के हिसाब से महंगाई दर (-)3.81 फीसदी रही। हालांकि यह अब भी शून्य से नीचे हैं, लेकिन इसमें इजाफा हुआ है क्योंकि सितंबर में थोक महंगाई दर (-)4.54 फीसदी थी। इससे पहले आए आंकड़ों के मुताबिक रिटेल में भी महंगाई दर बढ़ी थी।
अक्टूबर में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर तेजी से बढ़कर 2.44 फीसदी हो गई। सितंबर के दौरान थोक में खाने-पीने की चीजें 0.69 फीसदी महंगी हुईं थी। माह दर माह आधार पर अक्टूबर में गैर-खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर 2.61 से बढ़कर 5.10 फीसदी हो गई।
पिछले माह कोर महंगाई दर (-)1.93 फीसदी से घटकर (-)2.06 फीसदी रह गई। इसके अलावा अगस्त की थोक महंगाई दर (-)4.95 से संशोधित होकर (-)5.06 फीसदी रह गई।
माह दर माह आधार पर अक्टूबर में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर (-)2.09 से बढ़कर (-)0.36 फीसदी हो गई। इस दौरान मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर (-)1.73 फीसदी से मामूली बढ़कर (-)1.67 फीसदी हो गई। ईंधन और बिजली की महंगाई दर (-)17.71 फीसदी से बढ़कर (-)16.32 फीसदी रही। पिछले माह सब्जियों की महंगाई दर (-)9.45 से बढ़कर 2.56 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई।