अपनी हर फिल्म में अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए मशहूर आमिर खान एक बार फिर कुछ अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. अपनी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ के लिए आमिर एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘दंगल’ की तैयारी में जुटे हैं. इस फिल्म में आमिर एक रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे. नए लुक में आमिर काले और सफेद बाल और खिचड़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. नीतेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.

मंगल पांडे, गजनी, तलाश और दिल चाहता है जैसी कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनमें आमिर एक अलग लुक में नजर आए थे और उस वक्त आमिर के लुक ने खासा सुर्खियां भी बटोरी थीं.