तुर्की की राजधानी अंकारा में दो धमाके, 20 से ज्यादा की मौत
अंकारा। तुर्की की राजधानी अंकारा में दो बम धमाके हुए हैं। शुरुआती खबरों के अनुसार, इस धमाके में जहां 20 से ज्यादा लोग मारे गए हैं वहीं कई अन्य के घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि धमाके अंकारा रेलवे स्टेशन के पास स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10.05 मिनट पर हुआ है। धमाका तब हुआ जब वहां लेबर यूनियन द्वारा शांति मार्च निकाला जा रहा था।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, धमाके के बाद सड़क शवों और खून से सन गई। कुछ लोगों का कहना है कि यह आत्मघाती हमला था। रैली का आह्वान सरकार के खिलाफ कॉन्फेडरेशन ऑफ पब्िलक सेक्टर ट्रेडर्स यूनियन की ओर से किया गया था।
इसका मकसद तुर्की सरकार और आतंकी संगठन पीकेके के बीच जारी संघर्ष को खत्म करना था। हालांकि, अभी तक किसी आतंकी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।




