तीन गिरफ्तार, आठ किलो चंदन बरामद
मनासा। पुलिस ने स्थानीय मंडी गेट पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे तीन व्यक्तियों को पकड़कर उनके कब्जे से आठ किलो चन्दन बरामद किया। बरामद चंदन का बाजार मूल्य आठ हजार बताया जा रहा है। बुधवार को मनासा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंडी गेट पर संदिग्ध घूम रहे तीन व्यक्तियों कार्रवाई करते हुए पकड़ा।
आरोपी जगदीश पिता मोहनलाल निवासी नापाखेड़ा, अर्जुन (20) पिता रामेस्वर बागरी निवासी नापखेड़ा, राजू (27) पिता रामलाल बागरी से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि काचरिया कदमाला की झाडियों में आठ किलो चंदन छुपा रखा है। जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है।