तीन आतंकी ढेर, कुछ के छुपे होने की आशंका
श्रीनगर भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर वैली के नौगांव सेक्टर में तीन आतंकियों को मार गिराया है। आर्मी हेडक्वार्टर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आर्मी द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। ऑपरेशन देर रात दो बजे शुरू हुआ और अभी भी जारी है। ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है, लेकिन अभी भी पांच आतंकियों के छुपे होने की खबर है।