तिहाड़ जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी.
खुफिया जानकारी के बाद तिहाड़ जेल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकवादी संगठन जेल में बंद आतंकवादियों को छुड़ाने के लिए तिहाड़ जेल को निशाना बना सकते हैं.आपको बता दें कि पहले से भी तिहाड़ जेल की सुरक्षा तीन स्तरीय रखी गई है. दिल्ली पुलिस पहले ही गृह मंत्रालय के परामर्श के बाद हाई अलर्ट पर है.खुफिया जानकारी में ये भी बताया गया है कि दिल्ली में लश्कर-ए-तैयबा के हमले की आशंका है. पुलिस उप-महानिरीक्षक मुकेश प्रसाद ने बताया कि जहां तक कैदियों और जेल की सुरक्षा का सवाल है, किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जाएगा.