तमिलनाडु और पुडुचेरी में तूफान का खतरा, चक्रवात के साथ भारी बारिश का अनुमान
नई दिल्ली,एजेंसी। चेन्नई के मौसम विभाग ने अंदेशा जताते हुए कहा है कि 25 अप्रैल से बंगाल की खाड़ी में दक्षिण पश्चिम में हल्के दबाव बन सकता है, जिसकी वजह से चक्रवात पैदा होगा और इसकी तीव्रता लगातार 27 अप्रैल तक बढ़ेगी। इस वजह से तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में 29 अप्रैल को भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार ये तूफान 29 और 30 अप्रैल को मध्य और बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी से सटे इलाकों में चलेगा। 1 मई को, यह अराकान तट के पास बांग्लादेश और म्यांमार के करीब पहुंचेगा। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमोतर भारतच के पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के इलाके गर्म हवा की चपेट में रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में लू के साथ ही धूल भरी आंधी भी चल सकती हैं। वहीं उत्तरी राज्यों में लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को अप्रैल माह का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रविवार को यह 38.2 डिग्री सेल्सियस था।
मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के मुताबिक, इस माह के अंत तक तापमान में और ज्यादा इजाफा होने के आसार हैं। इसी के साथ मौसम विभाग का यह भी अनुमान है कि चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी में इजाफा होना जारी रहेगा। दिल्ली के अलावा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आसमान तो साफ रहेगा, लेकिन गर्मी लोगों को परेशान करेगी।