मलेशिया से बंगलुरु आ रहे विमान MH 192 को लैंडिंग गीयर में तकनीकी खराबी आने के बाद वापिस कुआलालंपुर लौटना पड़ा. टेक ऑफ के कुछ देर बाद ही विमान दाहिने लैंडिंग गीयर में तकनीकी खराबी आ गई. इस विमान में 166 यात्री सवार थे.इस तकनीकी खामी के बारे में पता लगने के बाद भारतीय यात्रियों के परिजन परेशान हो गये. फ्लाइट MH 192 देर रात 1:56 बजे कुआलालंपुर में सुरक्षित उतर गई, तब जाकर भारतीय यात्रियों के परिजनों ने राहत की सांस ली. ये उड़ान रात 11.45 बजे बेंगलरु पहुंचनी थी. मलेशिया एयरलाइंस की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि फ्लाइट एम एच 192 1:56 बजे सुरक्षित लैंड कर गई.मलेशियाई एयरलाइंस ने बताया कि विमान आज दोपहर 3:30 बजे उड़ान भरेगा और शाम 5 बजे बेंगलुरु पहुंच जाएगा.

एयरलाइंस के मुताबिक, विमान के उड़ान भरने के बाद उसके दाएं लैंडिंग उपकरण में गड़बड़ी का पता लगा, जिसके बाद उसे वापस बुलाना पड़ा. विमान में सवार सभी 159 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों को उतारा गया. बी737.800 जेट विमान कुआलालंपुर से स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर नौ मिनट पर रवाना हुआ था.