प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड की एक दिन की यात्रा के बाद गुरुवार तड़के साढ़े 4 बजे न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. पीएम के स्वागत में वाल्डॉर्फ एस्टोरिया होटल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का परंपरागत स्वागत किया गया.

न्यूयॉर्क में दो दिन रहने के बाद पीएम मोदी कैलिफोर्निया पहुंचेंगे और फिर वहीं से वापस न्यूयॉर्क लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से 28 सितंबर को मुलाकात करेंगे.

मोदी की इस दूसरी अमेरिका यात्रा को आर्थिक मोर्चेबंदी की ओर बड़ा कदम माना जा रहा है. मोदी की कोशिश एफडीआई जुटाने और मेक इन इंडिया प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए उद्योगपतियों और कारोबारियों को रिझाने की होगी. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर भारतीय समुदाय के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. महिलाओं के साथ-साथ बच्चों में भी इस दौरान जोश दिखा.

गुरुवार को यूएन में सस्टेनेबल डेवलपेंट पर एक बैठक को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वो ग्लोबल सीईओ के साथ डिनर में भी हिस्सा लेंगे. 25 सितंबर को पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित करेंगे. न्यूयॉर्क में दो दिन बिताने के बाद 26 सितंबर को प्रधानमंत्री कैलिफोर्निया जाएंगे. 27 सितंबर को वह सिलिकॉन वैली में फेसबुक और गूगल के हेडक्वार्टर जाएंगे.

कैलिफोर्निया के बाद मोदी फिर से 28 सितंबर को न्यूयॉर्क लौटेंगे. यहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि, अमेरिकी दौरे के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पीएम मोदी की कोई आधि‍कारिक मुलाकात नहीं होगी. जबकि दोनों पड़ोसी मुल्कों के नेता एक ही होटल में ठहरने वाले हैं. इस बीच 26 सितंबर को भारत जी-4 सम्मेलन की मेजबानी करेंगे.भारतीयों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री मोदी 27 सितंबर को सन जोसे शार्क टैंक स्पोर्र्ट्स एरिना में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 17 हजार भारतीय मूल के लोगों के पहुंचने का अनुमान है. न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले मोदी आयरलैंड में भी प्रवासी भारतीयों से मिले. वहां आयरिश बच्चों ने संस्कृत श्लोक से पीएम का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर परफॉर्म करेंगे.

बुधवार को मोदी ने आयरलैंड दौरे के तहत अपने समकक्ष एंडा कैनी से मुलाकात की. डबलिन में आयरिश प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें मोदी का नाम लिखी आयरिश क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की. आयरलैंड के पीएम ने मोदी को उपहार में हर्लिंग बैट और बॉल भी दिए.पीएम ने आइरिश प्रधानमंत्री को ऐतिहासिक हस्तलिखित पांडुलिपियां तोहफे में दीं. दोनों नेताओं के बीच कारोबार और शिक्षा से जुड़े की मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई, वहीं पीएम ने सुरक्षा परिषद और एनएसजी की सदस्यता में भारत के लिए सहयोग मांगा.