ढोल नगाड़ों के बीच न्यूयॉर्क पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, आज सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर बैठक को करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड की एक दिन की यात्रा के बाद गुरुवार तड़के साढ़े 4 बजे न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. पीएम के स्वागत में वाल्डॉर्फ एस्टोरिया होटल के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का परंपरागत स्वागत किया गया.
न्यूयॉर्क में दो दिन रहने के बाद पीएम मोदी कैलिफोर्निया पहुंचेंगे और फिर वहीं से वापस न्यूयॉर्क लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से 28 सितंबर को मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी 27 सितंबर को सन जोसे शार्क टैंक स्पोर्र्ट्स एरिना में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में करीब 17 हजार भारतीय मूल के लोगों के पहुंचने का अनुमान है. न्यूयॉर्क रवाना होने से पहले मोदी आयरलैंड में भी प्रवासी भारतीयों से मिले. वहां आयरिश बच्चों ने संस्कृत श्लोक से पीएम का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में मशहूर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर परफॉर्म करेंगे.
बुधवार को मोदी ने आयरलैंड दौरे के तहत अपने समकक्ष एंडा कैनी से मुलाकात की. डबलिन में आयरिश प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें मोदी का नाम लिखी आयरिश क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की. आयरलैंड के पीएम ने मोदी को उपहार में हर्लिंग बैट और बॉल भी दिए.पीएम ने आइरिश प्रधानमंत्री को ऐतिहासिक हस्तलिखित पांडुलिपियां तोहफे में दीं. दोनों नेताओं के बीच कारोबार और शिक्षा से जुड़े की मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई, वहीं पीएम ने सुरक्षा परिषद और एनएसजी की सदस्यता में भारत के लिए सहयोग मांगा.