दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज डेल स्टेन के आगे वेस्टइंडीज के सारे बल्लेबाज धराशायी हो गए।
सेंचुरियन में खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीका को बुलाया। द. अफ्रीका के शुरूआती झटकों से ऐसा लगा मानों द. अफ्रीका के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा, लेकि‌न हाशिम अमला के दोहरे शतक और डीविलियर वान जेल के शतकों की बदौलत द. अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने 552 का पहाड़ जैसा स्कोर रखा।लेकिन डेल स्टेन की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के सूरमाओं की एक न चल सकी। उनकी पहली पारी 201 और दूसरी पारी 131 रनों पर ऑल आउट हो गई।

मैच के हीरो रहे डेल स्टेन ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। इस तरह वेस्टइंडीज पहले मैच में एक पारी और 220 रनों से हार गई। दोनों टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच आगामी 26 तारीख से पोर्ट इलिजाबेथ में खेला जाएगा।