डीटीसी की लो फ्लोर बस में लगी आग और थम गए मेट्रो के पहिये
नई दिल्ली। दिल्ली के पंजाबी बाग के पास से गुजर रही डीटीसी की लो फ्लोर बस में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। बस के ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क के किनारे ले जाकर खड़ा कर दिया, जिससे सारे यात्री बस से उतरकर भाग निकले।
थोड़ी ही देर में आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और बस धू-धूकर जलने लगी। इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में ने तत्काल आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि बस में आग की वजह से कुछ देर के लिए वहां से गुजर रही मेट्रो को भी रोकना पड़ा। इसके चलते मेट्रो में बैठे यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
–




