DRDO ने SMRT के सुपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण, जानिए कितनी बड़ी  है यह सफलता

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सोमवार को टॉरपीडो, एसएमएआरटी के सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह पनडुब्बी रोधी युद्ध में स्टैंड-ऑफ क्षमता के लिए एक प्रमुख प्रौद्योगिकी सफलता साबित होगी। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं डीआरडीओ और अन्य हितधारकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।’

Defence Minister Rajnath Singh holds back-to-back meetings with military  brass over Ladakh situation | Deccan Herald
रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, ‘टॉरपीडो (एसएमएआरटी) के सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज को ओडिशा तट से दूर व्हीलर द्वीप से सोमवार सुबह 11:45 बजे सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह प्रक्षेपण पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमता स्थापित करने में महत्वपूर्ण है।’
यह ट्रैकिंग स्टेशन (रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम) तट और टेलीमेट्री स्टेशनों के साथ-साथ नीचे के जहाजों सहित सभी चीजों की निगरानी कर सकती है।