ट्रेन में अगर आपका वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो रेलवे ने आपको हवाई सफर कराने की तैयारी की है। वह भी सस्‍ते में। इसके लिए आईआरसीटीसी ने दो एयरलाइंस कंपनियों से करार किया है।
किसे मिल सकती है सुविधा
1. जिस रेल यात्री का ट्रेन टिकट कंफर्म नहीं हुआ हो
2. रेल का टिकट यात्रा की तारीख से कम से कम तीन दिन पहले लिया गया हो, यानी तत्‍काल टिकट लेने वाले यात्रियों को यह सुविधा नहीं मिलेगी
3. ई-टिकट वालों को, जिसने टिकट आईआरसीटीसी की वेेबसाइट के जरिए ही बुक कराया हो
कैसे मिलेगी सुविधा
1. चार्ट बनते ही उन यात्रियों को, जिनका टिकट कंफर्म नहीं हुआ, आईआरसीटीसी ई-मेल भेजेगा। इसमें उन्हें बताया जाएगा कि आप एयर टिकट की बुकिंग करवा सकते हैं।
2. यात्री air.irctc.co.in पर जाकर लॉगइन करेंगे। ट्रेन टिकट लिस्ट से पैसेंजर का नाम चुनना होगा। ऐसा करते ही फ्लाइट सर्च का ऑप्‍शन आपके सामने आ जाएगा। अगर उस शहर में फ्लाइट सर्विस है और सीट खाली रही तो आप टिकट बुक करा सकते हैं।
3. टिकट पर 30 से 40 पर्सेंट तक डिस्‍काउंट मिलेगा। यानी 5-6 हजार रुपए वाला प्लेन टिकट मात्र 3000 में बुक किया जा सकता है।
…लेकिन ध्‍यान रहे
1. देना होगा पूरा किराया: डिस्‍काउंट के बाद जो किराया बनेगा, वह पूरा भुगतान करना होगा। ट्रेन टिकट का रिफंड प्‍लेन के किराये में एडजस्‍ट नहीं होगा।
2. कैंसल कराने में ज्‍यादा नुकसान होगा: प्‍लेन का‍ टिकट चूंकि ‘लास्‍ट मिनट बुकिंग’ सर्विस के तहत दिया जाएगा, इसलिए यह टिकट कैंसल कराने से संबंधित नियम काफी कड़े होेते हैं। इसलिए इसे कैंसल कराने पर मोटा नुकसान हो सकता है।
3. जल्‍दबाजी करें: अमूमन प्‍लेन टिकट बुक कराने से एयरपोर्ट पहुंचने तक के लिए आपके पास दो-तीन घंटे का ही वक्‍त रहेगा। आम तौर पर तीन घंटे पहले ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट बनता है और आपको एक घंटा पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।
4. ट्रेन टिकट का रिफंड सामान्‍य तरीके से ही मिलेगा: टिकट कंफर्म नहीं होने पर आईआरसीटीसी आपका टिकट अपने आप कैंसल करा देगा और पैसा आपके खाते में जमा करा देगा।
किन कंपनियों के विमान में कर सकते हैं सफर
आईआरसीटीसी ने गो एयर और स्पाइस जेट के साथ इसके लिए करार किया है। इसके तहत रेलवे वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को प्लेन का टिकट लास्ट मिनट ‘कॉम्पिटीटिव’ फेयर रेट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
एक्‍सपर्ट कमेंट
लास्ट मिनट होटल बुकिंग मोबाइल ऐप रूम्स टू नाइट के सीईओ सुरेश जॉन कहते हैं कि सामान्यत: किसी एयरलाइन्स की सीट और होटल का रूम खाली रह जाने पर नुकसान ही होता है। ऐसे में यह स्‍कीम प्लेन और पैसेंजर्स, दोनों के लिए अच्छी है।