भोपाल। ठंड का असर ट्रेनों पर भी सबसे अधिक देखने मिल रहा है। भोपाल की ओर जाने और भोपाल से आने वाली टे्रनें भी 16 घंटे तक लेट रही है। मंगलवार को भी एक बार फिर कई टे्रनों के चार्ट में फेरबदल किया गया। सुबह फेरी लगाने वाली ट्रेनेंकोहरे की वजह से रद्द करना पड़ रही हैं। वहीं जो चल रही हैं उन्हें आठ से 16 घंटे तक देरी से चलाया जा रहा है। नई दिल्ली की ओर रवाना होने वाली टे्रनों की रफ्तार भी ठंड ने धीमी कर दी है। रेलवे प्रशासन ठंड को लेकर एहतियात बरते हुए है वहीं यात्रियों को भी टे्रन देरी से होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।