ट्रक मालिक ने सोयाबीन हड़पने की नीयत से झूठी रिपोर्ट लिखाई..
सूखी सेवनियां में बोलेरो सवार बदमाशों द्वारा सोयाबीन से भरा ट्रक लूटने का मामला झूठा निकला। ट्रक मालिक ने लाखों रूपए का सोयाबीन हड़पने की नीयत से अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर झूठी रिपोर्ट लिखाई थी। इसका खुलासा पुलिस ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा में किया।
नार्थ एसपी अरविंद सक्सेना ने बताया कि राहतगढ़, सागर निवासी सुरवेन्द्र पिता रामगोपाल विश्वकर्मा (38) ने चार फरवरी को थाना कुरावर में रिपोर्ट लिखाई थी कि ट्रक में दमोह से पवन पटेल का 260 बोरा सोयाबीन लेकर पीथमपुर के लिए रवाना हुआ था।
दो फरवरी की रात करीब चार बजे सूखीसेवनियां में ग्राम चौपड़ा के पास बोलेरो सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोकर मारपीट की और बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। दिनभर एक कमरे में बंद रखने के बाद उसे कुरावर के पास फेंक गए थे। सुबह उसने कुरावर थाने में लूट का मामला दर्ज कराया था।





