ट्रंप ने रूस के साथ ‘सीक्रेट’ जानकारी साझा की: वॉशिंगटन पोस्ट
वॉशिंगटन: अमेरिका का प्रमुख समाचार पत्र ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने आरोप लगाया है कि देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव के साथ पिछले सप्ताह व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान उनसे ‘अत्यंत गोपनीय’ (क्लासीफाइड) जानकारी साझा (शेयर) की. दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके पास ऐसा करने का ‘पूरा अधिकार’ है.
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दोनों ने इस समाचार रिपोर्ट को तत्काल खारिज करते हुए कहा कि रूस के साथ ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई जिससे कोई खतरा हो. ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने मामले की जानकारी रखने वाले एक अज्ञात अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘यह जानकारी कोड लैंग्वेज में थी.’’ समाचार पत्र ने कहा कि कोड में दी गई जानकारी एक ऐसा तरीका है जिसका इस्तेमाल अमेरिकी खुफिया एजेंसियां बेहद खुफिया कामों के लिए करती हैं.
समाचार पत्र ने कहा कि इसके पहले हमने अपने सहयोगियों के साथ जो जानकारी साझा की है, ट्रंप ने ‘रूसी राजदूत को उससे भी अधिक जानकारी दी है.’ इसके कारण अमेरिकी अधिकारी नुकसान की भरपाई के प्रयास में जुट गए हैं. उसने कहा कि यह संवेदनशील सूचना अमेरिका के एक सहयोगी ने अमेरिका को दी थी और उस सहयोगी ने यह सूचना रूस के साथ साझा करने की अनुमति नहीं दी थी.
इस सनसनीखेज आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रपति के तौर पर मैं रूस के साथ जानकारी साझा करना चाहता था और ऐसा करने का मुझे पूरा अधिकार हासिल है. इस मामले के तथ्य आतंकवाद और एयरलाइन सुरक्षा से जुड़े हुए हैं.’’